IANS

एस्सार पावर ने शुरू की 337 किमी की महान-सीपत ट्रांसमिशन लाइन

मुंबई, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| एस्सार पावर ने बुधवार को घोषणा की कि उसने 337 किलोमीटर की महान-सीपत ट्रांसमिशन लाइन को चालू कर दिया है।

यह 465 किलोमीटर लंबे ट्रांसमिशन सिस्टम का अंतिम चरण है जिसमें 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित तीन इंटरस्टेट ट्रांसमिशन लाइन शामिल हैं। 400 केवी की लाइनें एस्सार पावर के मध्य प्रदेश में 1,200 मेगावाट महान थर्मल पावर प्लांट के पूरे विद्युत उत्पादन को इवैक्यूएट करने में मदद करेंगी।

महान-सीपत ट्रांसमिशन लाइन इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) का हिस्सा है जिसे एस्सार पावर की इकाई एस्सार पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (ईपीटीसीएल) द्वारा बनाया गया है। यह मध्य प्रदेश में महान से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सीपत पूलिंग स्टेशन तक फैला हुआ है, जो नेशनल ग्रिड से जुड़ा हुआ है।

एस्सार पावर लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने कहा, इन ट्रांसमिशन लाइनों को चालू करना एस्सार पावर के लिए एक प्रमुख उपलब्धि के समान है और इससे हमारे संयंत्र से उत्पन्न बिजली के लिए देशव्यापी बाजार तक पहुंचने में हमें आसानी हो जाएगी। इसके अलावा, इस उपलब्धि के बाद बिजली ट्रांसमिशन में एक प्रमुख कंपनी के रूप में हमारी मौजूदगी को स्थापित करने में भी मदद मिली है।

भारत और कनाडा में संचालित कोयला और गैस आधारित छह संयंत्रों के जरिए एस्सार की कुल बिजली उत्पादन क्षमता अब 3,830 मेगावाट हो गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close