राघव माथुर ने ‘मायेरा’ के साथ की वापसी
नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| कनाडा के आरएंडबी गायक और प्रस्तुति कलाकार राघव माथुर उर्फ राघव भारतीय पॉप गीत ‘मायेरा’ के साथ वापसी कर रहे हैं।
राघव का ‘कान्ट गेट एनफ’ और ‘ऐंजल आईस’ गीत वर्ष 2000 की शुरुआत में काफी पसंद किए गए थे। यह गाना सावन आर्टिस्ट ओरिजनल (एओ) पर बुधवार को रिलीज किया गया। यह गाना उनके इतिहास और अनुभव को प्रतिबिंबित करता है।
राघव ने कैलगरी से आईएएनएस को फोन पर बताया, यह एक हिंदी के क्लासिक रेगे, देसी गाने के जैसा है।
उन्होंने कहा, मैं श्रोताओं के सामने पॉप को फिर से पेश करने के एक मिशन पर हूं और मैं उन्हें सुनने का एक विकल्प प्रदान करता हूं .. बॉलीवुड और भारतीय संस्कृति में मेरा कैरियर शुरू करने का आधार बहुत ही महत्वपूर्ण है, लेकिन इसमें आरएंडबी के लिए मेरा वास्तविक प्यार भी है।
राघव ने ‘मायेरा’ को रॉ, पॉप, द्वीप पर गाए जानी वाली धुन के साथ लिखा है।
फिल्म ‘जज्बा’ में दिखाई देने वाली अभिनेत्री प्रिया बनर्जी कैलगरी में फिल्माए गए इस वीडियो में नजर आएंगी।