IANS

मल्लिका शेरावत ने शाकाहार को बढ़ावा देने के लिए एफआईएपीओ को समर्थन दिया

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने देश में शाकाहार (वेगानिज्म, जिसमें मांस के साथ-साथ दूध समेत डेयरी उत्पाद का सेवन भी नहीं किया जाता) को बढ़ावा देने के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन एनीमल प्रोटेक्शन ऑर्गेनाइजेशन (एफएआईपीओ) को समर्थन देने का एलान किया है तथा अपने प्रशंसकों से गुजारिश की है वे 21 दिनों तक केवल शाकाहारी भोजन खाएं।

मल्लिका ने अपने ट्विटर हैंडल पर एफआईएपीओ के हैशटैग21डे कम्पैशन चैलेंज को साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को 21 दिनों तक दूध या दूध से बने उत्पाद समेत जानवरों के किसी भी उत्पाद का सेवन नहीं करने की सलाह दी है तथा एक वीडियो साझा किया है।

इस वीडियो में मल्लिका ने खुद के दयालु बनने के बारे में बातें की हैं। उन्होंने कहा, मैं सभी के लिए कृपालु होने में विश्वास करती हूं। मैं समझती हूं कि हम सब सहज रूप से कृपालु हैं, लेकिन इसे देख नहीं पाते। मैं पिछले 15 सालों से वेगन हूं और मेरे लिए वेगन होगा जीवनशैली चुनने जैसा है, जो कि स्वास्थ्यकारी और क्रूरतामुक्त जीवन है। कई लोग सोचते हैं कि वेगन होने के लिए मुझे काफी कुछ छोड़ना पड़ा होगा, लेकिन लंबे समय से वेगन होने के कारण मैं गर्व से कह सकती हूं कि मुझे किसी चीज को छोड़ना नहीं पड़ा।

उन्होंने कहा, वास्तव में, मैं अब ज्यादा स्वस्थ और खुश हूं, क्योंकि मुझे यह जानकर खुशी मिलती है कि मेरे आहार के कारण किसी जानवर को नहीं भुगतना पड़ता है। मैं गाय का दूध नहीं पीती और मैं मांस नहीं खाती, क्योंकि नहीं चाहती कि हमारी पसंद के कारण किसी जानवर को परिणाम ना भुगतना पड़े। मैं अपने सभी प्रशंसकों से गुजारिश करती हूं कि कम से कम 21 दिनों के लिए वेगन बनने की चुनौती को स्वीकार करें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close