उत्तराखंड के बेटे मनोज ने जीता अर्जुन पुरस्कार, बढ़ाया प्रदेश का मान
राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने देश के 20 खिलाड़ियों को दिया अर्जुन अवार्ड
उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को नई दिल्ली में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पैरा बैडमिंटन में विश्व रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बनने का मनोज का सफर आसान नहीं था। देवभूमि के एक गरीब परिवार में जन्में मनोज का सिर उस वक्त गर्व से ऊंचा हो गया जब राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने अर्जुन अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उन्हें बधाई देते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि रुद्रपुर के निवासी पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर बहुत बहुत बधाई। यह सम्मान न केवल देवभूमि में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा बल्कि हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा का सबक बनेगा।
इन खिलाड़ियों को भी मिला अर्जुन पुरस्कार –
भाला फेंक – नीरज चोपड़ा
बॉक्सिंग – सतीश कुमार
गोल्फ – शुंभकर शर्मा
रेसलिंग – सुमित मलिक
क्रिकेट – स्मृति मंदाना
टेनिस – रोहन बोपन्ना
वुशू – पूजा कादियान
निशानेबाजी – राही सरनोबत
टेबल टेनिस- मोनिका बत्रा
एथलेटिक्स – हिमा दास
शूटिंग – श्रेयसी सिंह
बैडमिंटन – सिक्की रेड्डी
हॉकी – सविता
पैरा एथलीट – अंकुर धामा
शूटिंग – अंकुर मित्तल
पोलो – कर्नल रवि राठौड़
टेबल टेनिस – जी साथियन
हॉकी – मनप्रीत सिंह
एथलेटिक्स – जिनसन जॉनसन