पैनासोनिक ने दो फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरे उतारे
बर्लिन, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| पैनासोनिक कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को अपने पहले डिजिटल सिंगल-लेंस मिररलेस कैमरे के दो नए मॉडल – एस1आर और एस1 लुमिक्स एस सीरीज के तहत पेश किए हैं, जो 35-एममएम फुल-फ्रेम इमेज सेंसर से लैस हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये मॉडल दुनिया के पहले 4के 60पी/50पी वीडियो रिकार्डिग फंक्शन और ड्युअल आई.एस. इमेज स्टेबिलाइजेशन प्रणाली से लैस हैं।
कंपनी ने कहा, हाल के सालों में सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो शेयर करने को लोकप्रियता मिली है। अब ज्यादा से ज्यादा लोग फोटोज और वीडियोज का हाइब्रिड पसंद करते हैं। इसलिए इस नए क्षेत्र के लिए एक नए तरह के कैमरे की जरूरत थी, जो फोटो और वीडियो की सीमा से भी आगे हो।
इस कैमरे में कई सारे नवाचारों को समाहित किया गया है, जिसमें इमेज या सिगनल प्रोसेसिंग, ऑप्टिकल और हीट ट्रीटमेंट टेक्नॉलजी समेत अन्य डिजिटल प्रौद्योगिकी हैं।
इसके अलावा इमेजिंग कंपनी ने अपनी लुमिक्स एस सीरीज के संगत लेंसों की लाइन-अप का भी विस्तार किया।
कंपनी ने कहा कि वह साल 2020 तक 10 और लेंसों को विकसित करने पर काम कर रही है, जिसमें 50 एमएम/एफ1.4 फिक्सड-फोकस लेंस, 24-105 स्टैंडर्ड जूम लेंस और 70-200 एमएम टेलीफोटो जूम लेंस शामिल है।