Main Slideउत्तराखंडतकनीकीप्रदेशव्यापार
Uttarakhand Investors Summit-2018 में निवेशकों के साथ साथ केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इन्वेस्टर समिट के सिलसिले में भारत सरकार और राज्य सरकार के उपक्रमों के साथ की बैठक
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अक्टूबर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट के सिलसिले में भारत सरकार और राज्य सरकार के उपक्रमों के साथ बैठक की है। बैठक में उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में निवेशकों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों और सचिवों को भी आमंत्रित किया गया है।
#Uttarakhand Chief Minister Shri @tsrawatbjp lists the advantages of investing in the state and extends invitation to the #DestinationUttarakhand Investors Summit 2018 to everyone. pic.twitter.com/Q59ihrLfL4
— Destination Uttarakhand (@DestinationUKIS) September 19, 2018
मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि मैनुफैक्चरिंग संबंधित सेशन के मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु, भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते होंगे। पर्यटन सेशन के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फांस जोसेफ, इंफ्रास्ट्रक्चर सेशन के मुख्य अतिथि भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना प्राद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर, कृषि सत्र की मुख्य अतिथि हरसिमरत कौर बादल व स्वास्थ्य सत्र के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार ने बताया,” गेल 680 करोड़, रेल विकास निगम कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में 30 हज़ार करोड़ रुपए निवेश करेगी। हर साल राज्य में 250 करोड़ रुपए का निवेश होगा। ओएनजीसी सीएसआर मद से 10 करोड़ रुपए व्यय कर रहा है।”
उन्होंने आगे बताया कि बैंकिंग सेक्टर भी लोन के जरिए औद्योगिकरण में सहयोग कर रहा है। राज्य सरकार का जल विद्युत निगम लगभग 2000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। टीएचडीसी भी जल विद्युत परियोजनाओं में 2000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।
बैठक में सचिव वित्त अमित नेगी, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल सहित दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।