बैडमिंटन : कोरिया ओपन क्वालीफिकेशन में भारत को निराशा
सियोल (कोरिया), 25 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय खिलाड़ियों को यहां जारी कोरिया ओपन के क्वालिफिकेशन में मंगलवार को निराशा हाथ लगी है। अजय जयराम, मुग्धा एग्रे और वेदेही चौधरी को अपने-अपने मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय खिलाड़ी जयराम क्वालिफिकेशन के पहले दौर में ही हार गए। उन्हें पुरुष एकल वर्ग में चीन के झाओ जुनपेंग ने केवल 34 मिनटों के भीतर 26-24, 21-18 से हरा दिया।
इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में मुग्धा को चीन की ही खिलाड़ी ली शुरेई ने मात दी। शुरेई ने 18 मिनट में मुग्धा को 21-8, 21-8 से हराकर बाहर किया।
दक्षिण कोरिया की किम गा उन ने भारतीय खिलाड़ी वेदेही को मात दी। 22 मिनट तक चले मुकाबले में किम ने वेदेही को सीधे गेमों में 21-8, 21-8 से हराकर क्वालिफिकेशन में आगे नहीं बढ़ने दिया।
मुख्य ड्रॉ में शामिल भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का सामना बुधवार को दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी किम ह्यो मिन से होगा।
इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में शामिल समीर वर्मा बुधवार को ही डेनमार्क के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन से भिड़ेंगे।