इराक, ब्राजील के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे मेसी
लंदन, 25 सितंबर (आईएएनएस)| अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की राष्ट्रीय टीम से ली गईं छुट्टियां नवंबर तक बढ़ गई हैं। इस कारण मेसी इराक और ब्राजील के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैचों में अपनी टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे। टीम के अंतरिम कोच लियोनेल स्कालानी ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में आयोजित फीफा के पुरस्कार समारोह में स्कालोनी ने कहा कि मेसी साऊदी अरब में अगले माह होने वाले दोस्ताना मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
स्कालोनी को जॉर्ज साम्पोली को कोच पद से निकाले जाने के बाद राष्ट्रीय टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था।
स्कालोनी ने कहा, मेसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। मैंने उनसे बात की है और यही सही है कि वह अभी टीम में वापसी न करें।
अर्जेटीना का सामना इराक से रियाज में 12 अक्टूबर को होगा और चार दिन बाद ब्राजील से भिड़ेगी।