IANS
नेपाल, चीन जलविद्युत परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे
काठमांडू, 25 सितंबर (आईएएनएस)| जलविद्युत परियोजनाओं के विकास पर चर्चा करने के लिए नेपाल-चीन संयुक्त संचालन समिति (जेएससी) की प्रथम बैठक यहां सितंबर के अंत में आयोजित होगी। एक नेपाली अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ऊर्जा जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्रालय (एमओईडब्ल्यूआरआई) के संयुक्त सचिव दिनेश घिमिरे ने सोमवार को सिन्हुआ को बताया, हमारा अगला एजेंडा सीमा पार पावर ग्रिड इंटरकनेक्शनके साथ दोनों देशों के बीच बिजली व्यापार की संभावनाएं तलाशना है।
घिमिरे ने कहा कि चूंकि यह पहली बैठक है, यह ऊर्जा सहयोग के कई मुद्दों पर आगे बढ़ने के बारे में एक शुरुआत होगी।
नेपाल और चीन ‘बेल्ट एंड रोड पहल’ के तहत कई परियोजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।