IANS

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ईरान में आतंकवादी हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र, 25 सितंबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ईरान में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। ईरान के अहवाज शहर में शनिवार को हुए सैन्य परेड के दौरान हुए आतंकवादी हमले में 25 लोगों की मौत हो गई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, परिषद ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने मृतकों के परिजनों और ईरानी सरकार के प्रति संवेदना और दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

परिषद के सदस्यों ने इस निंदनीय काम के लिए जिम्मेदार अपराधियों, योजना बनाने वालों, वित्त पोषण करने वालों और इसमें सहयोग करने वालों पर शिकंजा कसने की जरूरतों और पीड़ितों को न्याय दिलाने पर जोर दिया।

परिषद ने सभी देशों और सभी संबंधित विभागों से ईरान की सरकार का सहयोग करने का आग्रह किया।

परिषद ने दोहराते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद हर प्रकार से सबसे गंभीर खतरों में से एक है और इसलिए सभी देशों को अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के खिलाफ आतंकवाद जनित खतरों से मिलकर सामना करना होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close