Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेश

कैलास मानसरोवर यात्रा : यात्रियों को उत्तराखंड सरकार देगी दोगुनी अनुदान राशि

अभी तक प्रति यात्री मिलती थी 25 हज़ार रुपए की अनुदान राशि

कैलास मानसरोवर यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार ने यह ऐलान किया है कि वो कैलास मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले लोगों को अब सरकार की तरफ से 50 हज़ार रुपए की राशि दी जाएगी।

अभी तक प्रति यात्री 25 हज़ार रुपए की अनुदान राशि उत्तराखंड सरकार कैलास मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को देती थी, सरकार ने इस राशि को अब दोगुनी कर दिया है।

कैलास मानसरोवर यात्रा में इस साल उत्तराखंड से सिर्फ 17 लोग ही शामिल हुए। ( फोटो – गूगल इमेज)

इससे पहले विधानसभा में सोमवार को विधायक सुरेंद्र सिंह जीना, कैलास मानसरोवर यात्रा निशुल्क करने का प्रस्ताव सदन में लाए थे। सरकार की ओर से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस प्रस्ताव पर कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हज़ार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की जाएगी। यह राशि कैलास मानसरोवर पर जाने वाले उत्तराखंड के नागरिकों को ही मिलेगी।

कैलास मानसरोवर यात्रा में इस साल उत्तराखंड से सिर्फ 17 लोग ही शामिल हुए। सबसे अधिक यात्री गुजरात-134, राजस्थान-121 और उत्तर प्रदेश-117 से थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close