जेटली सरकारी बैंकों के प्रमुखों से मंगलवार को करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| वित्त मंत्री अरुण जेटली सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मंगलवार को मुलाकात करेंगे।
मुलाकात के दौरान बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के साथ ही फंसे हुए कजरें (एनपीए) और घोटालों से जूझ रहे बैंकों को इससे निकालने के उपायों पर चर्चा होगी। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, वित्त मंत्री अरुण जेटली सरकारी बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की सालाना समीक्षा बैठक की मंगलवार को नई दिल्ली में अध्यक्षता करेंगे।
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब पिछले वित्त वर्ष में कई सरकारी बैंक ने घाटा दर्ज किया है। साथ ही सरकारी बैंकों में कई घोटालों, उच्च एनपीए, कर्ज संबंधी समस्याएं और सरकार के द्वारा सरकारी बैंकों के समेकन भी चर्चा के केंद्र में हैं।
पिछले सप्ताह सरकार ने सरकारी बैंकों देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय का प्रस्ताव दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक यहां विज्ञान भवन में होगी। उन्होंने कहा, इस बैठक में बैंकों द्वारा सामना किए जा रही चुनौतियों पर चर्चा होगी, जिसमें एनपीए और क्रेडिट ग्रोथ की समस्या प्रमुख है। साथ ही फंसे हुए बड़े कर्जो की वसूली के लिए बैंकों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी।