स्टालिन ने किशोर की हत्या करने वालों पर कार्रवाई की मांग की
चेन्नई, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने 15 वर्षीय लड़के पी. बालसुब्रमणि को पीट पीटकर जान से मारने वालों के खिलाफ सोमवार को कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मोबाइल चोरी के आरोप में बालसुब्रमणि की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी।
यहां जारी एक बयान में स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु के करूर जिले के निवासी बालसुब्रमणि की हत्या की घटना निंदनीय है और सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है।
पुलिस ने कहा कि शनिवार रात को पांच लोगों ने केवल इसलिए बालसुब्रमणि की हत्या कर दी क्योंकि उन्हें शक था कि उसने फोन और पैसे चुराए हैं। उन्होंने बालसुब्रमणि को खंभे से बांध कर मारा।
इसके बाद उन लोगों ने बालसुब्रमणि को खोला और उसे उसी स्थान पर छोड़कर चले गए। मार के कारण लगी चोटों से बालसुब्रमणि की मौत हो गई।
स्टालिन ने कहा कि बालसुब्रमणि मामले में आरोपी लड़कों पर मामला दर्ज कर उन्हें सुधार गृह भेजा जाना चाहिए। कानून किसी को भी किसी भी इंसान की हत्या का हक नहीं देता।