एलएंडटी ने यूरोप में 4 करोड़ डॉलर का सौदा हासिल किया
नई दिल्ली, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| वैश्विक स्तर पर इंजीनियरिंग सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी लिमिटेड (एलटीटीएस) ने सोमवार को कहा कि उसने यूरोप की एक अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी को कई साल तक डिजिटल सामग्री प्रबंधन की सेवा प्रदान करने के लिए एक सौदा हासिल किया है।
एलटीटीएस ने एक बयान में कहा कि यह सौदा पांच साल के लिए होने की उम्मीद है, जिससे कुल आयात चार करोड़ डॉलर हो सकती है। सौदे में अमेरिका और यूरोपीय क्षेत्र में इंजीनियरिंग कंटेंट मैनेजमेंट (ईसीएम) शामिल है। हालांकि एलटीटीएस ने जिस कंपनी के साथ सौदा किया है, उसके नाम का खुलासा नहीं किया है।
एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसिस लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक डॉ. केशव पांडा ने कहा, इंजीनियरिंग कंटेंट डिजिटल बदलाव आधार बन गया है, इसलिए इस सौदे से अमेरिका और यूरोपीय बाजार के प्रमुख ग्राहकों के साथ संपर्क की एलटीटीएस की परामर्श क्षमता प्रदर्शित होती है।