मालदीव : विपक्ष के उम्मीदवार सोलिह राष्ट्रपति चुनाव जीते
माले, 24 सितंबर (आईएएनएस)| मालदीव के निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को विजेता घोषित किया। मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के सोलिह ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर ली है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता अहमद अकरम ने कहा कि सोलिह को 134,616 यानी 58.3 फीसदी वोट मिले।
देश के विवादास्पद राष्ट्रपति चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को हराकर जीत दर्ज करने का दावा करने के बाद सोलिह के समर्थक माले की सड़कों पर उतरकर जश्म मनाने लगे।
बीबीसी के मुताबिक, सोलिह ने यामीन को लोगों की इच्छा को स्वीकार करने को कहा था।
सोलिह ने निर्वाचन आयोग की घोषणा से पहले संवाददाताओं से कहा था, संदेश स्पष्ट है। मालदीव केलोग बदलाव, शांति और न्याय चाहते हैं।
हालांकि, अभी तक इस पर यामीन ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।