IANS

महाराष्ट्र में पेट्रोल 91 रुपये, डीजल 80 रुपये प्रति लीटर

मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनएस)| मुंबई में आखिरकार पेट्रोल की खुदरा दर 90 रुपये की कीमत पार कर सोमवार को 90.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (एफएएमपीईडीए) के अध्यक्ष उदय लोध ने कहा कि सोमवार को 11 पैसे की वृद्धि के बाद नई दर प्रभावी हो गई।

परभणी जिले के पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (पीडीपीडीए) के अध्यक्ष संजय देशमुख ने कहा कि जिलों में पेट्रोल का दाम 91.91 प्रति लीटर तक पहुंच गया।

लोध ने कहा कि नांदेड़ में पेट्रोल का भाव 91.61 रुपये प्रति लीटर, अमरावती में 91.31 रुपये प्रति लीटर, रत्नागिरी में 91.14 रुपये प्रति लीटर और जलगांव में 91.01 प्रति लीटर हो गया।

देशमुख ने कहा कि पेट्रोल की तरह परभणी में डीजल की कीमतों में भी पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जहां यह 79.15 रुपये प्रति लीटर बिका।

वहीं, औरंगाबाद में डीजल के सबसे ज्यादा भाव रहे, जहां यह 80 रुपये प्रति लीटर पार कर सोमवार को 80.53 रुपये प्रति लीटर हो गया। अमरावती में डीजल 79.90 रुपये प्रति लीटर और सोलापुर में 79.25 रुपये प्रति लीटर बिका।

दिल्ली में भी सोमवार को पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। देश की राजधानी में पेट्रोल का भाव 82.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल दस पैसे की बढ़ोतरी के साथ 84.54 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 12 पैसे की वृद्धि के साथ 85.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में सोमवार को डीजल का दाम पांच पैसे की वृद्धि के साथ क्रमश: 74.02 रुपये, 75.87 रुपये और 78.58 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं चेन्नई में डीजल छह पैसे की बढ़ोतरी के साथ 78.26 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

बाजार के जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल के दाम में जिस तरह तेजी का दौर देखा जा रहा है उससे पेट्रोल और डीजल की महंगाई से निजात मिलने की तत्काल कोई संभावना नहीं दिख रही है।

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को पूर्वाह्न् 11.07 बजे कच्चे तेल का अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध 73 रुपये यानी 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 5,219 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था। इससे पहले इस सौदे में 5,246 रुपये प्रति बैरल का उछाल आया।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार नायमैक्सस पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का नवंबर डिलीवरी सौदा 1.06 डॉलर यानी 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 71.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं, आईसीई पर बेंट क्रूड का दिसंबर अनुबंध 1.23 डॉलर यानी 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 79.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close