IANS

जम्मू एवं कश्मीर में आकस्मिक बाढ़ से 30 को बचाया गया

जम्मू, 24 सितंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में अचानक आई बाढ़ से महिलाओं व बच्चों सहित 30 लोगों को बचाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बाद यह लोग जिले के विभिन्न हिस्सों में फंस गए थे। उन्हें बिलावर, नागरी, जखोले और छब्बे चक सहित विभिन्न इलाकों में रातभर चले अभियान के दौरान सुरक्षित निकाला गया।

इस राहत अभियान को राज्य पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने अंजाम दिया।

लगातार बारिश से जम्मू क्षेत्र के जलाशय और नदियां उफान पर हैं लेकिन मौसम में सुधार के साथ प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार तक अगले 24 घंटों में पानी का स्तर घट जाएगा।

डोडा जिले में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है।

रामबन सेक्टर में रविवार को भारी बारिश के कारण बंद किए गए जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात सोमवार को बहाल कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close