मप्र : 16 बांधों का जलस्तर अब भी उच्चतम स्तर से नीचे
भोपाल, 23 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में भले ही 51 में से 42 जिलों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की की गई है, लेकिन राज्य के 16 बांध अब भी अपने उच्चतम स्तर तक नहीं भर पाए हैं। आधिकारिक तौर पर शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मॉनसून में एक जून से 22 सितंबर तक सात जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। प्रदेश के 35 जिलों में सामान्य बारिश हुई। वहीं नौ जिले ऐसे हैं, जहां कम बारिश हुई।
राज्य में कुल 22 बांध (जलाशय) हैं, जिसमें से सिर्फ सात बांध ही ऐसे हैं, जिनका जलस्तर उच्चतम स्तर पर या उसके करीब पहुंच पाया है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जबलपुर स्थित बरगी बांध, शहडोल का बाणसागर बांध, शिवपुरी का मनीखेड़ा बांध, गुना का गोपीकृष्णा सागर, भोपाल का केरवा बांध, अशोकनगर का राजघाट बांध में जलस्तर उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया है। इनमें से कई बांधों का जलस्तर बढ़ने पर कई द्वार खोलकर जल निकासी भी करनी पड़ी है।
इसके अलावा 16 बांध ऐसे हैं, जो अब भी अपने उच्चतम स्तर तक नहीं भर पाए हैं।