IANS

मार्बल कारोबारी की तलाश जारी : बांदा के एडीजी

बांदा, 22 सितंबर आईएएनएस। उत्तर प्रदेश के बांदा शहर से अपहृत मार्बल टाइल्स कारोबारी का तकरीबन 24 घंटे बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। बांदा पहुंचे इलाहाबाद परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एस.एन. साबत ने शनिवार को कहा कि कारोबारी की खोज में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं, उन्हें जल्द ही सकुशल मुक्त करा लिया जाएगा।

शुक्रवार की रात बांदा शहर के इंदिरा नगर इलाके से मार्बल टाइल्स कारोबारी प्रदीप सेंगर का हथियार बंद बदमाशों ने उनकी इनोवा कार सहित अपहरण कर लिया था। तकरीबन 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस उनका सुराग नहीं लगा पाई है।

इस बीच एडीजी एस.एन. साबत ने कहा, कारोबारी की लाकेशन एक दिशा में मिल रही है, हम उस पर काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश पुलिस की कई टीमें कारोबारी के खोजने में लगाई गई हैं, उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही सकुशल मुक्त करा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कानपुर, झांसी के अलावा सभी परिक्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों से सहयोग लिया जा रहा है, साथ ही पुणे से स्कैच बनाने वाले बुलाए गए हैं, जो बताए गए हुलिया के मुताबिक बदमाशों का स्कैच जारी करेंगे।

सूत्र बताते हैं कि पुलिस महानिदेशक ने शुक्रवार की रात ही यहां के पुलिस अधीक्षक को लखनऊ तलब कर सिलसिलेवार घटना का ब्यौरा जाना है, पुलिस अधीक्षक शनिवार सुबह ही लौटकर बांदा आए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close