Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

City of Spiders : इस शहर पर मकड़ियों के जाल का है कब्जा

रिपोर्ट – सूरज प्रताप सिंह 

आपने हमेशा मकड़ियों को जाल बुनते देखा होगा, लेकिन किसी शहर को जाले से ढ़कते हुए नहीं देखा होगा। चलिए आपको बताते हैं एक शहर के बारे में जहां पेड़-पौधे, झाड़िया सब मकड़ियों की जाल से ढ़कते नज़र आ रहे हैं।

आपको बता दें, इन मकड़ों ने ग्रीस के शहर एतोलिको में अपना  कब्जा जमा रखा है। ये मकड़ें एक खास किस्म के होते हैं, इनका नाम ‘टैरानगाथा जीनस’ बताया जा रहा है। ये बेहद हलके और छोटे होते हैं, इसलिए जमीन से ज्यादा पानी में तेजी से चलते हैं। साथ ही इंसानों को इनसे किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता।

इनकी बढ़ती आबादी का कारण मौसमी मकड़ियां और एक तरह के मच्छरों  को बताया जा रहा है। खास बात तो ये है कि जो इनके बढ़ने का कारण हैं ये उन्हीं को खा जाती हैं। इसलिए ठंड का मौसम आते ही ये मच्छर कम हो जाते हैं, और उसके साथ ही इन मकड़ों की संख्या भी कम हो जाती है।

इनके जालों से ढंके एतोलिको शहर की तस्वीरों को गियानिस गियानाका कॉपायूलस नाम के एक फोटोग्राफर ने फेसबुक पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रही हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close