IANS

पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच मुहर्रम मनाया गया

इस्लामाबाद, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पैगबंर मुहम्मद के नाती हुसैन इब्न अली और कर्बला के अन्य शहीदों की की याद में शुक्रवार को गमी के माहौल में मुहर्रम मनाया गया।

डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा के बीच कई शहरों में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया।

दुनियाभर में शिया मुस्लिम जुलूस में भाग लेते हैं, जहां वे हुसैन की मौत के शोक में खुद को कोड़े मारते हैं, जंजीर व व छुरी मारते हैं और छाती पीटकर मातम मनाते हैं। हुसैन 680 ईस्वी में कर्बला (वर्तमान में इराक) के युद्ध में शहीद हो गए थे।

पाकिस्तान भर में कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त करने के साथ ही अस्पतालों और एंबुलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया। कई शहरों में मोबाइल सेवा आंशिक रूप से निलंबित रखी गईं।

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, इस मौके पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद से लड़ने और ‘देश के शत्रुओं की नापाक साजिशों’ से लड़ने के लिए एकजुटता का आह्वान किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close