IANS
ट्रंप के पूर्व एनएसए को 18 दिसम्बर को मिलेगी सजा
वाशिंगटन , 20 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल फ्लिन को जांच एजेंसी से झूठ बोलने के मामले में 18 दिसम्बर को सजा सुनाई जाएगी।
विशेष वकील रॉबर्ट मुलर्स द्वारा रूसी जांच (अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच) के दौरान फ्लिन ने एक साल पहले जांच एजेंसी एफबीआई से झूठ बोलने की बात मानी थी।
‘पोलिटिको’ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिन को सजा सुनाए जाने के संबंध में मुलर्स की टीम की ओर से संकेत मिलने के एक दिन बाद बुधवार को अमेरिका की एक जिला अदालत के न्यायाधीश एम्मेट सुलिवन का यह फैसला आया। इससे पहले राष्ट्रपति के पूर्व सहयोगी द्वारा जांच में सहयोग करने को लेकर सजा में विलंब करने की बात कही गई थी।