IANS

ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मोदी का धन्यवाद किया

नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के अंतर्गत काम करने वाले कम से कम 90 ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की और प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी के लिए उनका धन्यवाद किया। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

एनआरएचएम के तहत, सरकार गांवों में प्रशिक्षित महिला प्रमाणित स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा की नियुक्ति करती है।

बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पूरे देश में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ हुए अपने हालिया संवाद को याद किया। उन्होंने उस दिन आशा प्रतिनिधियों द्वारा साझा किए गए अनुभवों और व्यक्तिगत वृत्तांत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये अनुभव निश्चित रूप से अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणादायक साबित होंगे।

बयान में कहा गया, आज, आशा कार्यकर्ताओं ने अपने कुछ और अनुभवों एवं व्यक्तिगत वृत्तांत को साझा करते हुए बताया कि किस तरह से उन्होंने बिल्कुल सही समय पर उचित कदम उठाकर गरीब माताओं और उनके बच्चों की बहुमूल्य जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

प्रधानमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं के अद्भुत कौशल एवं समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसके साथ ही उन्होंने स्मरण किया कि यहां तक कि बिल एवं मेलिंडा गेट्स ने भी कालाजार जैसी जानलेवा बीमारियों के उन्मूलन की दिशा में आशा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की काफी सराहना की है।

प्रधानमंत्री ने अपने-अपने गांवों में लोगों का जीवन स्तर बेहतर करने के लिए अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने में अपनी ऊर्जा समर्पित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने विस्तार से यह भी बताया कि किस तरह से समस्त सरकारी योजनाओं और पहल का उद्देश्य गरीबी से लड़ने की खातिर गरीबों को सशक्त बनाना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close