ट्रंप ने फिर सेशंस पर निशाना साधा
वाशिंगटन, 20 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे पास कोई अटॉर्नी जनरल नहीं हैं। हालांकि ट्रंप ने सेशंस को बर्खास्त करने के बारे में कोई बात नहीं की।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हिल को दिए साक्षात्कार में कहा, मेरे पास कोई अटॉर्नी जनरल नहीं हैं। यह काफी निराशाजनक हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है कि ट्रंप ने सेशंस पर निशाना साधा है लेकिन उन्होंने पहली बार सेशंस पर इतना कड़ा प्रहार किया है।
ट्रंप ने कहा कि वह सिर्फ इसलिए निराश नहीं हैं कि सेशंस ने 2017 चुनाव में रूस की जांच से खुद को बाहर रख लिया।
उन्होंने कहा, मैं सीमा को लेकर खुश नहीं हूं। मैं बहुत सारी चीजों को लेकर खुश नहीं हूं।
हालांकि, ट्रंप ने इस संबंध में विस्तृत में कोई जानकारी नहीं दी।
ट्रंप ने कहा कि सेशंस पहले सीनेटर थे, जिन्होंने रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव के दौरान उनका समर्थन किया था और सेशंस अटॉर्नी जनरल बनना चाहते थे।
ट्रंप ने नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनावों के बाद सेशंस को बर्खास्त करने पर विचार करने के सवाल पर कोई जवान नहीं दिया।
उन्होंने कहा, हम देखेंगे, क्या होता है। काफी लोग मुझसे इस बारे में पूछते हैं और मैंने इतिहास पढ़ा है मैं कहता हूं कि मैं चीजों को समय पर छोड़ देता हूं लेकिन उन्होंने जो किया, वह काफी अनुचित था।
ट्रंप ने कहा, मैं जेफ सेशंस से बहुत निराश हूं।