बीएसई, एनएसई को कमोडिटी डेरिवेटिव कारोबार की मंजूरी
मुंबई, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (बम्बई स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) को अपने प्लेटफार्म पर एक अक्टूबर से कमोडिटी डेरिवेटिव्स कारोबार शुरू करने की शेयर बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। दोनों शेयर बाजारों ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वे अपने एक्सचेंज पर शुरुआत में गैर-कृषि वस्तुओं की डेरिवेटिव कारोबार की सुविधा शुरू करेंगे और बाद में इसमें कृषि उत्पादों के डेरिवेटिव कारोबार को भी जोड़ा जाएगा।
बीएसई ने कहा, एक्सचेंज पर कमोडिटी डेरिवेटिव खंड में ट्रेडिंग से कई फायदे होंगे, जिसमें ‘प्रभावी मूल्य खोज’ और ‘समय सीमा में कमी’ समेत अन्य फायदे हैं।
एनएसई ने कहा, इससे शेयर बाजार के अन्य खंडों के साथ कमोडिटी डेरिवेटिव का समेकन एक्सचेंज के स्तर पर किया जा सकेगा।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 2017 में 28 दिसंबर को घोषणा की थी कि साल 2018 के अक्टूबर से एकीकृत एक्सचेंज शासन होगा, जहां शेयर बाजारों में कमोडिटी डेरिवेटिव्स की भी ट्रेडिग की जा सकेगी।