राफेल सौदे की जांच पर सुनवाई 10 अक्टूबर को
नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट से 36 लड़ाकू विमान खरीदे जाने की जांच की मांग करने वाली याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ की पीठ ने मंगलवार को सुनवाई स्थगित कर दी, क्योंकि याचिकाकर्ता वकील एम.एल. शर्मा ने एक पत्र के जरिए मामले की सुनवाई पांच अक्टूबर तक स्थगित करने का आग्रह किया था, क्योंकि वह स्वस्थ नहीं हैं।
लेकिन जब शर्मा अदालत पहुंचे और अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की अनुमति मांगी, तो न्यायमूर्ति गोगोई ने आश्चर्य जताया कि खराब स्वास्थ्य के आधार पर उन्होंने सुनवाई स्थगित करने की मांग की थी, और अब वह अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की इजाजत मांग रहे हैं।
शुरुआत में, अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को मुकर्रर की, लेकिन शर्मा ने इसके लिए जल्द तारीख की मांग की।
अदालत ने हालांकि सुनवाई की अगली तिथि 10 अक्टूबर मुकर्रर कर दी।