डॉकप्राइम डॉट कॉम में पॉलिसीबाजार ने 5 करोड़ डॉलर निवेश किया
गुरुग्राम, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| पॉलिसीबाजार डॉट कॉम (ईटेक एसेस मार्केटिंग एवं कंस्लटिंग प्राइवेट लि.) के नवीनतम हेल्थकेयर उपक्रम डॉकप्राइम डॉट कॉम ने अपनी मूल कंपनी से पांच करोड़ डॉलर का आंतरिक पूंजी निवेश प्राप्त करने की घोषणा की है। पॉलिसी बाजार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक यशीष दहिया ने एक बयान में बताया, हेल्थकेयर क्षेत्र में काफी बड़ी संभावनाएं हैं और वर्तमान में मेडिकल सेवाएं हर किसी के बजट में और उनकी पहुंच में उपलब्ध नहीं हैं। इलाज से जुड़े अतिरिक्त खर्चे लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसी स्थिति में प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है। एक समूह के रूप में हम पूरे दिल से डॉकप्राइम डॉट कॉम के विजन का समर्थन करते हैं, जिसके तहत सभी लोगों के लिए उनकी निजी जरूरतों के हिसाब से अधिकतम स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
डॉकप्राइम डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष गुप्ता ने कहा, हम इस पूंजी का इस्तेमाल ग्राहकों को एक सहज अनुभव प्रदान करने और हेल्थकेयर क्षेत्र में आधुनिक सेवाएं पेश करने के लिए करना चाहते हैं। हमारा ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं को ग्राहकों के अनुकूल, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाना है। हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और डीप एनलिटिक्स जैसे विभिन्न तकनीकी साधनों का इस्तेमाल करते हुए आधुनिक सेवाएं पेश करेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में डॉकप्राइम डॉट कॉम ने देश भर के 14,000 डॉक्टरों एवं 5000 डायग्नोस्टिक लैब्स के साथ भागीदारी की है और भविष्य में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए 100 से अधिक शहरों में 1,50,000 डॉक्टरों तथा 20,000 लैब्स को साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल, यहां सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के डॉक्टरों एवं लैब्स के साथ अपॉइंटमेंट बुक किये जा सकते हैं, लेकिन अगले महीने से यह सुविधा मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई सहित देश के सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी।