IANS

इराक : बम विस्फोट में 6 पुलिसकर्मियों की मौत

बगदाद, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| इराक के सलादिन प्रांत में मंगलवार को हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह हमला सरकारी बलों द्वारा इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के एक दिन बाद हुआ है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद अली इब्राहिम ने कहा कि पहले विस्फोट में पांच अधिकारी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। ये अधिकारी अल-फतह इलाके में पुलिस वाहन से यात्रा कर रहे थे। यह इलाका प्रांत की राजधानी तिकरित से 50 किमी दूर है।

दूसरी घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट अल-शिरकत में एक जल उपचार संयंत्र की सुरक्षा चौकी पर हुआ।

इराकी सुरक्षा बलों ने हाल में इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के कथित गुटों के खिलाफ सलादिन प्रांत में कई अभियानों को अंजाम दिया है।

सुरक्षा बलों ने सोमवार को अल-फतह व अल-शिरकत के टिगरिश नदी घाटी क्षेत्र से आतंकवादियों का सफाया शुरू किया है।

अल-शिरकत में 10 सितंबर को एक इराकी पुलिसकर्मी व कथित तौर पर आठ आईएस सदस्य एक मुठभेड़ में मारे गए थे।

इराक सरकार ने दिसंबर में घोषणा की कि देश को आईएस से पूरी तरह से मुक्त करा लिया गया है, लेकिन अगस्त में आतंकी हमलों में 90 इराकी नागरिक मारे गए और 117 घायल हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close