नेपाल में लैंगिक हिंसा पर राष्ट्रीय स्तर की बैठक
काठमांडू, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| ‘नेपाल में लैंगिक हिंसा पर बहु-क्षेत्रीय सेवाओं की जवाबदेही’ पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की बैठक मंगलवार को यहां शुरू हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह बैठक संयुक्त राष्ट्र और महिला पुनर्वास केंद्र के सहयोग से महिला, बाल व वरिष्ठ नागरिक मंत्रालय द्वारा प्रगति की समीक्षा, सहयोग मजबूत करने व लैंगिक आधार पर हिंसा पर चर्चा के लिए बहुक्षेत्रीय सेवाओं में क्रियान्वयन से सीखे गए अनुभव को साझा करने के लिए आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है, जब देश में हिंसा के मामले, खास तौर से दुष्कर्म के मामले काफी बढ़े हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में नेपाल की महिला, बाल व वरिष्ठ नागरिक मंत्री थाम माया मागर ने कहा कि सरकार सही नीतियां बनाकर राष्ट्रीय, प्रांतीय व नगरपालिका स्तर पर लैंगिक आधार पर हिंसा पर ध्यान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
मागर ने कहा, हमारे पास पहले से ही लैंगिक आधार पर हिंसा को कम करने के लिए कई कानून हैं, लेकिन क्रियान्वयन में वास्तव में लंबा समय लगता है। मुझे उम्मीद है कि इस बैठक के निष्कर्ष से महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा व हिंसा को कम करने के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलेगी।