पूर्व एनएसए फ्लिन को नवंबर में सजा सुनाई जाएगी
वाशिंगटन, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल फ्लिन को नवंबर के अंत में सजा सुनाई जाएंगी। फ्लिन के जांचकर्ताओं के साथ बीते दिसंबर में झूठ बोलने का गुनाह स्वीकार किए जाने के बाद चार बार सजा में देरी की जा चुकी है। फ्लिन के बचाव पक्ष ने यह जानकारी दी।
सीएनएन के मुताबिक, अदालत में सोमवार को दाखिल की गई जानकारी के अनुसार, फ्लिन का विशेष वकील रॉबर्ट मूलर के साथ रूस से जुड़ी मौजूदा जांच जल्द ही खत्म होगी।
तीन दिन पहले तक फ्लिन, ट्रंप के सबसे उच्च रैंकिंग वाले सहयोगी थे, जो 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप से जुड़ी जांच में सहयोग कर रहे थे।
ट्रंप के अभियान के पूर्व चेयरमैन पाउल मैनफोर्ट ने 14 सितंबर को दो संघीय आरोपों में अपना दोष स्वीकार किया। उन्होंने मूलर के साथ पूरी तरह से सहयोग करने पर सहमति जताई।
फ्लिन ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव के परिवर्तन के दौरान रूसी राजदूत के साथ अपनी बातचीत के बारे में झूठ बोलने की बात कबूली।
अदालत में दर्ज बयान के अनुसार, फ्लिन ने यह भी कहा कि उन्होंने 2017 में न्याय विभाग के साथ तुर्की के साथ कंसल्टिंग कार्य के बारे में झूठ बोला था।