ऊबरइट्स ने डिलीवरी पार्टनर के लिए इंश्योरेंस प्रोग्राम लांच किया
नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| फूड डिलीवरी नेटवर्क ऊबरइट्स ने मंगलवार को भारतीय बाजार में डिलीवरी पार्टनरों के लिए एक विस्तृत इंश्योरेंस प्रोग्राम की घोषणा की। कंपनी ने इसके लिए निजी क्षेत्र की प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनी टाटा एआईजी के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस इंश्योरेंस प्रोग्राम का उद्देश्य देश में डिलीवरी पार्टनर्स का ऊबरइट्स के साथ डिलीवरी का अनुभव और ज्यादा फायदेमंद बनाना है। इंश्योरेंस प्रोग्राम के तहत ऊबरइट्स डिलीवरी पार्टनर्स को ऊबरइट्स एप के द्वारा डिलीवरी सेवाएं देने के दौरान सड़क पर होने वाली दुर्घटनावश मृत्यु एवं स्थायी विकलांगता से सुरक्षा के लिए पांच लाख रुपये तक का बीमा प्रदान करता है। यह पॉलिसी अस्पताल में भर्ती होने पर दो लाख रुपये तक का कवर और 50,000 रुपये तक का आउटपेशेंट कवर प्रदान करती है। डिलीवरी पार्टनर्स को ऊबरइट्स एप पर उनके पहले ऑर्डर से ही कवर प्राप्त हो जाता है।
बयान में बताया गया कि यह इंश्योरेंस कवर डिलीवरी पार्टनर्स को मुफ्त प्रदान किया जाता है, ताकि उन्हें मन की शांति मिले और वो ऊबरइट्स डिलीवरी पार्टनर के रूप में स्वतंत्र व लचीले तरीके से काम कर सकें।
ऊबरइट्स के प्रमुख (केंद्रीय परिचालन) दीपक रेड्डी ने कहा, हमारा उद्देश्य ऊबरइट्स के साथ डिलीवरी पार्टनर बनने के अवसर को हर किसी की पहली पसंद बनाना है। हमारा मानना है कि डिलीवरी पार्टनर हमारे बिजनेस का केंद्र हैं। भारत में डिलीवरी पार्टनर के बढ़ते समुदाय के लिए टाटा एआईजी के साथ साझेदारी में एक अद्वितीय इंश्योरेंस प्रोग्राम का विकास करने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं। बिना किसी अतिरिक्त खर्च के मन की शांति प्रदान करके हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऊबरइट्स द्वारा डिलीवरी का अनुभव देश के सभी डिलीवरी पार्टनर्स के लिए फायदेमंद हो।
टाटा एआईजी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख (कंज्यूमर लाइंस) पराग वेद ने कहा, जोखिम की समझ व विभिन्न उद्योगों की जानकारी ने हमें ऐसे इंश्योरेंस समाधानों के निर्माण में मदद की है, जो ग्राहकों की विविध जरूरतों के अनुरूप हों। आज नए युग का व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र हमें रचनात्मक उत्पादों के विकास का अवसर प्रदान करता है, जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो। हमें विश्वास है कि यह उत्पाद ऊबरइट्स एवं उनके डिलीवरी पार्टनर के लिए फायदेमंद अनुभव का निर्माण करेगा।