स्टरलाइट पॉवर ने वाराणसी में पारेषण क्षमता दोगुनी की
वाराणसी, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| स्टरलाइट पॉवर ने गजोखर-मंडुआडीह एस/सी एवं वाराणसी कैंट-एलआईएलओ पॉइंट डी/सी पारेषण लाइनों पर विद्युत क्षमता को सफलतापूर्वक दोगुना कर दिया है। अब पारेषण लाइनों द्वारा 1600 एम्पियर को ट्रांसफर किया जाएगा, जोकि पहले की अपेक्षा 700 एम्पियर से अधिक है। इसके परिणामस्वरूप विद्युत क्षमता दोगुनी तक बढ़ गई है। कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस परियोजना का लाभ क्षेत्र के रहिवासियों के साथ भारतीय रेलवे के स्वामित्व वाले डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलड्ब्ल्यू), जोकि भारत में सबसे बड़ी डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव निर्माता है, को मिलेगा।
स्टरलाइट पॉवर-सॉल्यूशन्स बिजनेस के सीईओ मनीष अग्रवाल ने बयान में कहा, परियोजना को शटडाउन के महज 107 दिनों में पूरा किया गया, जो कि करार के 180 दिनों से कम है। इस परियोजना से क्षेत्र में रहने वाले 1.5 लाख से दो लाख लोगों की जिंदगियां सकारात्मक रूप से प्रभावित होंगी। हमारा फोकस पॉवर ट्रांसफर क्षमता को बढ़ाकर, लाइन दक्षता को सुधारकर और प्रणाली विश्वसनीयता को बेहतर बनाकर ग्रिड पर बोझ को कम करना था।