अखिल भारतीय पेंशन अदालत का उद्घाटन मंगलवार को
नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह मंगलवार को यहां अखिल भारतीय पेंशन अदालत का उद्घाटन करेंगे। केन्द्र सरकार के सेवानिवृत्त हो रहे 600 कर्मचारी सेवानिवृत्ति पूर्व परामर्श कार्यशाला में भाग लेंगे। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की जा रही पेंशन अदालत केन्द्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए समर्पित सुशासन के तहत सरकार द्वारा पेंशनभोगियों के कल्याण के लिए शुरू किए जा रहे अब तक के सबसे बड़े कार्यकलापों में से एक होगी।
बयान के अनुसार, केन्द्र सरकार के सभी मंत्रालय एक ही दिन अपनी-अपनी ओर से पेंशन अदालतों का आयोजन करेंगे और इस दौरान दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि पेंशनभोगियों से जुड़े मामलों के समस्त हितधारक जैसे कि विभाग, वेतन एवं लेखा अधिकारी एवं संबंधित बैंक के साथ-साथ पेंशनभोगी अथवा उनके प्रतिनिधि वर्तमान नियमों के दायरे में रहते हुए अपनी-अपनी शिकायतों का निपटान करेंगे। यह पेंशनभोगियों द्वारा अदालतों का दरवाजा खटखटाने की अनावश्यक जरूरत को समाप्त कर सर्वाधिक तेजी से शिकायतों को सुलझाने की दिशा में एक बड़ा सुधारात्मक कदम है।