IANS
टाटा कम्यूनिकेशंस ने साइबर सिक्युरिटी लैब खोला
नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| टाटा कम्यूनिकेशंस ने तमिलनाडु के सास्त्र डीम्ड विश्वविद्यालय में एक विशेषीकृत साइबर सिक्युरिटी लैब की स्थापना की है। टाटा कम्यूनिकेशंस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि साइबर सिक्युरिटी लैब षणमुघा आर्ट्स, साइंस, टेक्नॉलजी एंड रिसर्च एकेडमी (सास्त्रा) में 15 सितंबर को लांच किया गया।
बयान में कहा गया है, टाटा कम्यूनिकेशंस और सास्त्र ने मिलकर साइबर सुरक्षा का पाठ्यक्रम तैयार किया है, जिसमें साइबर खतरों से निपटने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
बयान में कहा कि पाठ्यक्रम को टाटा कम्यूनिकेशंस के वरिष्ठ साइबर सिक्युरिटी टीम की भागीदारी में विकसित किया गया है।