मेरा ध्यान मैनचेस्टर युनाइटेड पर : स्मॉलिंग
मैनचेस्टर, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर क्रिस स्मॉलिंग का कहना है कि उन्हें इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से बाहर होने को लेकर परेशान नहीं है और वह पूरा ध्यान क्लब करियर पर केंद्रित करना चाहते हैं। ‘ईएसपीएन’ के अुनसार, स्मॉलिंग को इस वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप के लिए भी इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं दी गई थी।
स्मॉलिंग ने कहा, घर पर बैठकर विश्व कप देखना मुश्किल था, मैं झूठ नहीं बोलूंगा। आप शीर्ष क्लब के लिए खेलने के साथ-साथ अपने देश के लिए भी खेलना चाहते हैं। मेरे लिए यह दुखद था लेकिन मैंने इस साकारात्मक रूप में लिया और प्री-सीजन में कड़ी मेहनत की जो मैंने पिछले कुछ समय से नहीं किया था। यह मुश्किल था लेकिन आपको कोशिश करके इसे सकारात्मक रूप में लेना चाहिए।
उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 31 मैच खेले हैं।
स्मॉलिंग ने कहा, मैंने साउथगेट के साथ कोई चर्चा नहीं की लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि शीर्ष क्लब से खेल रहा हूं। हमारे पास बहुत सारे मैच हैं और मेरा पूरा ध्यान मैनचेस्टर युनाइटेड पर केंद्रित है।