हरियाणा : पुलिस ने किशोरी का अंतिम संस्कार रोका, आॅनर किलिंग का शक
चंडीगढ़, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा पुलिस ने रोहतक जिले में एक किशोरी की अंत्येष्टि को आखिरी मिनटों में रोक दिया। पुलिस को शक है कि तथाकथित इज्जत के नाम की आड़ में इस लड़की की हत्या की गई है।
पुलिस का कहना है कि कक्षा ग्यारह की छात्रा की शनिवार को बेहबल गांव में संदिग्ध हालात में मौत हुई। उसके परिवार ने रविवार को उसका अंतिम संस्कार करना चाहा लेकिन किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
पुलिस जब तक पहुंची, तब तक लड़की की चिता आग के गोले में बदल चुकी थी। दमकल की गाड़ियों ने चिता की आग बुझाई लेकिन तब तक शव नब्बे फीसदी जल चुका था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आशंका है कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा, हमने शव के बचे हिस्से को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
परिवार का कहना है कि लड़की ने शनिवार को पेट में दर्द की शिकायत की थी। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।