प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने दर्ज की लागातर पांचवीं जीत
लंदन, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2018-19 सीजन में अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए शनिवार को यहां टोटेनहम हॉटस्पर को 2-1 से पराजित किया। वेम्बली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम को मात देकर लिवरपूल ने सीजन की लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
बीबीसी के अनुसार, 1990 के बाद पहली बार लिवरपूल शुरुआती पांच मैच जीतने में कामयाब रहा है। इस जीत के बाद लिवरपूल तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। शीर्ष पर मौजूद चेल्सी से वह गोल अंतर के आधार पर पीछे है।
इस समर ट्रांसफर विंडो में नए खिलाड़ियों को खरीदने का असर लिवरपूल के खेल पर दिखा और मेहमान टीम ने दमदार शुरुआत की।
मैच के 39वें मिनट में मिडफील्डर जीजी वायनालडम ने गोल करके मेहमान टीम को बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ में दोनो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और टोटेनहम को गोल करने के मौके भी मिले लेकिन 54वें मिनट में स्ट्राइकर रोबटरे फिर्मिनो ने गोल दागकर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में एरिक लमेला ने मेजबान टीम के लिए गोल किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मेहमान टीम पूरे तीन अंक अर्जित करने में सफल रही।