IANS

उज्जैन में एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ हजारों लोग सड़क पर उतरे

उज्जैन, 16 सितंबर (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय के फैसले में बदलाव कर केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के खिलाफ यहां रविवार को पिछड़ा वर्ग और करणी सेना ने रैली निकाली और राजनीतिक दलों को कोसा। उज्जैन में करणी सेना ने पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर रैली निकाली। इस रैली में सैकड़ों वाहन थे, जिसके चलते कई स्थानों पर दो से तीन घंटों तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही। रैली में शामिल होने आए लोगों के हाथों और वाहनों पर भगवा झंडे लहरा रहे थे, वहीं हाथों में लिए तख्तियों में सरकार के खिलाफ गुस्सा साफ नजर आ रहा थ।

यह रैली शहर के विभिन्न सड़कों से होकर निकली। नानाखेड़ा से निकली इस रैली में शामिल लोगों ने सरकार के फैसले की तीखी आलोचना की और जाति के बजाय आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की।

इस रैली के मद्देनजर हर चौराहे व प्रमुख सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कई स्थानों पर सुरक्षा बलों ने अन्य वाहनों को रोका, ताकि रैली बाधित न हो।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close