हमने खुद को निराश किया : कांस्टेनटाइन
ढाका, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| सैफ कप में मालदीव के खिलाफ शनिवार को अप्रत्याशित हार झेलने के बाद भारतीय टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा कि इस तरह के लचर प्रदर्शन से टीम ने खुद को निराश किया है। सात बार की विजेता भारत को फाइनल मुकाबले में मालदीव के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कांस्टेनटाइन के हवाले से बताया, हमने अपनी क्षमता के अनुरूप के प्रदर्शन नहीं किया और यहीं पर अनुभव काम आता है। हम सेमीफाइनल (पाकिस्तान के खिलाफ) में किए अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए और युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने पर ऐसा होता है। इन खिलाड़ियों के पास एक स्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने का अनुभव नहीं है लेकिन वह इससे सीखेंगे। मैं समझता हूं कि हमने खुद को निराश किया लेकिन हम यहां से आगे बढ़ेंगे।
कांस्टेनटाइन ने कहा, पिछले 10-12 दिनों में खिलाड़ियों ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है उससे मुझे उनपर गर्व है। वह अगले छह से आठ वर्षो तक भारतीय फुटबाल का भविष्य हैं। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और इस टूर्नामेंट से वह बहुत कुछ सीखेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या ग्रुप स्तर के मुकाबले में मालदीव को हराने के कारण फाइनल में भारतीय टीम ने अपने विपक्षी को हल्के में ले लिया? कोच ने कहा, मैं नहीं समझता कि हमने मालदीव को कभी कमतर आंका। हम मालदीव का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन हम अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस जीत को श्रेय मालदीव को देना चाहिए।