IANS

चिदंबरम ने पूछा, क्या भाजपा को कच्चे तेल का मुफ्त का स्रोत मिल गया है?

नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को भाजपा के ईंधन की कीमतों में जल्द कमी आने के दावे को पर जोरदार हमला बोला। चिदंबरम ने कहा कि भगवा पार्टी को निश्चित ही मुफ्त में कच्चे तेल का स्रोत मिल गया है।

चिदंबरम ने कहा, सरकार कहती है कि ईंधन कीमतों में कटौती नहीं करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष (अमित शाह) कहते हैं कि केंद्र जल्द ही ईंधन की कीमतों को काबू में कर लेगा। भाजपा को निश्चित ही कच्चे तेल का स्रोत मिला है, जिससे मुफ्त में कच्चे तेल की आपूर्ति होगी!!

एक अखबार में अपने स्तंभ में पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का राजस्व तेल पर आश्रित हो गया है और वह आसान राजस्व को छोड़ना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है।

पूर्व मंत्री ने मोदी सरकार पर नोटबंदी व वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के जरिए काले धन को खत्म करने के दावे को लेकर भी कटाक्ष किया।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, सरकार का दावा है कि नोटबंदी व जीएसटी से काला धन खत्म हो गया है। सीईसी (मुख्य निर्वाचन आयुक्त) का कहना है कि कालेधन से लोकतंत्र को खतरा है। कहां से काला धन आ रहा है? क्या नए 2,000 रुपये के नोटों से?

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close