मर्सिडीज बेंज के लक्स ड्राइव लाइव 2018 ने ग्राहकों को रोमांचित किया
नई दिल्ली/गुड़गांव, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| मर्सिडीज बेंज 2018 लक्स ड्राइव लाइव का दूसरा चरण दिल्ली के पास गुड़गांव में शनिवार और रविवार को आयोजित किया गया। लक्स ड्राइव लाइव 2018 में अड्रेनलिन, गुर्मे और संगीत का भी समायोजन रहा, जिसमें शामिल होकर लक्स ड्राइव के प्रतिभागियों को समग्रता का अनुभव हासिल हुआ।
आयोजकों की तरफ से जारी बयान के अनुसार, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, त्रिसूर और बेंगलुरू में संपन्न पहले चरण को मिली कामयाबी के बाद लक्स ड्राइव लाइव का आयोजन दिल्ली के पास गुड़गाव में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 15 और 16 सितंबर को लीशर वैली, सिटी सेंटर, सेक्टर 29, गुड़गांव में आयोजित हुआ।
बयान के अनुसार, इसमें ग्राहकों ने भारत में संगीत उद्योग के सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में से एक – एमटीवी के साथ मनोरंजन से भरपूर शाम का आनंद उठाया।
बयान के अनुसार, आगंतुकों को विशेष रूप से डिजाइन किए गए ट्रैक पर मर्सिडीज बेंज के वाहनों की आकर्षक रेंज को चलाने का मौका मिला। पेशेवर रेसिंग ड्राइवरों ने कारों की तकनीकी ताकत और लग्जरी क्वोशेंट का प्रदर्शन किया। इस पहल में एक रोमांचक तत्व जोड़ते हुए, मर्सिडीज बेंज ने एमटीवी सेशंस का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न विधाओं के बेहद टैलेंटेड कलाकारों ने भाग लेकर सहभागी ग्राहकों को शानदार वीकएंड बिताने में सहयोग किया।
बयान के अनुसार, सहभागियों की सहूलियत और फीडबैक को ध्यान में रखकर, लक्स ड्राइव लाइव को दोनों दिन अपराह्न् दो बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया गया है, ताकि वे सबसे बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकें। लक्स ड्राइव लाइव में अधिक सेल्फ-ड्राइव जोंस भी शामिल हैं। प्रतिभागियों के लिए इनकी अवधि को बढ़ाया गया है।
उल्लेखनीय है कि पाककला अनुभव का लग्जरी और विशेष संयोजन प्रदान करने के अपने प्रयास में, मर्सिडीज बेंज इंडिया ने सेलेब्रिटी शेफ रणवीर ब्रार के साथ साझेदारी की है। वे गुर्मे और फूड फोटोग्राफी पर एक्सक्लूसिव वर्कशॉप के साथ कुछ लजीज व्यंजनों का स्वाद चखाएंगे।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलां फोल्गर ने कहा, पिछले सप्ताह लखनऊ में मिले शानदार रेस्पांस के बाद, मर्सिडीज बेंज लक्स ड्राइव लाइव अपने दूसरे चरण की मुहिम के साथ दिल्ली को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह सातवां लक्स ड्राइव है, जिसे हम इस साल संचालित कर रहे हैं और साल समाप्त होने से पहले हम इसे और शहरों में भी लेकर जाएंगे।