हीडिंक बने चीन की अंडर-21 फुटबाल टीम के कोच
बीजिंग, 16 सितंबर (आईएएनएस)| नीदरलैंड्स के निवासी अनुभवी कोच गस हीडिंक को चीन की अंडर-21 फुटबाल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। चीन को टोक्यो ओलम्पिक खेलों में मार्गदर्शन देने के लक्ष्य से हीडिंक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। चीनी फुटबाल महासंघ (सीएफए) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में होने वाले ओलम्पिक खेलों में क्वालीफाई करने के लक्ष्य से यह कदम उठाया गया है। चीन ने 2008 के बाद से ओलम्पिक खेलों में फुटबाल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है।
इसके साथ ही महासंघ का यह भी कहना है कि चीन की अंडर-21 टीम को एएफसी अंडर-23 एशियाई कप 2020 के शीर्ष तीन में भी स्थान हासिल करना होगा।
इस टूर्नामेंट में एशिया की 16 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट हर दो साल के अंतराल में आयोजित होता है।
हिडिंक ने एक कोच के तौर पर अपने करियर में पीएसवी इंडहोवन, रियल मेड्रिड और अन्य क्लबों को प्रशिक्षित किया है।