हांगकांग में तूफान ‘मैंगखुट’ के मद्देनजर खतरा उच्चस्तर पर
हांगकांग, 16 सितंबर (आईएएनएस)| हांगकांग प्रशासन ने तूफान ‘मैंगखुट’ के मद्देनजर रविवार को उच्च स्तर की चेतावनी जारी की। चूंकि तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है इसलिए शहर के निवासियों को भारी बारिश को लेकर चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है।
‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग ऑब्जर्वेटरी (एचकेओ) तूफान का स्तर बढ़ाकर टी10 कर दिया है। दुकानें बंद हैं और सड़कों से गाड़ियां और परिवहन के अन्य साधन नदारद है। लोगों को घरों के भीतर ही रहने को कहा गया है और समुद्र से नदियों से भी दूरी बनाने की हिदायत दी गई है।
मैंगखुट के दौरान हवा की रफ्तरा 165 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
तूफान ने शनिवार को फिलीपींस में दस्तक दी और यहां दो लोगों की जान ले ली। इस दौरान उत्तरी द्वीप लुजोन के छोटे कस्बों व गावों में कई घर नष्ट हो गए थे।
‘मैंगखुट’ अभी शहर के दक्षिण-दक्षिणपूर्व से 220 किलोमीटर दूरी पर है और पर्ल रिवर डेल्टा की ओर बढ़ रहा है, जहां 12 करोड़ लोग रहते हैं।