IANS

स्वच्छ भारत अभियान अब जनांदोलन बन गया है : जेटली

नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को स्वच्छ भारत अभियान को मोदी सरकार की ‘सबसे सफल’ योजना करार दिया और कहा कि यह अब ‘जनांदोलन’ बन गया है। मंत्री ने कहा कि अभियान की बदौलत बीते चार वर्षो में ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्रों में 39 प्रतिशत से 92 प्रतिशत की ‘जबरदस्त वृद्धि’ हुई है।

वित्तमंत्री ने कहा कि शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इस योजना को स्वीकार करने के इच्छुक नहीं थे और उनमें ‘व्यवहार के स्तर पर बदलाव’ की जरूरत थी।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की वजह से यह ‘महिला अभियान’ के रूप में परिवर्तित हो गया।

उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि महिलाओं की गरिमा शौचालय की निजता की मांग करती है और भारत में कई जगहों पर भारतीय शौचालय को ‘इज्जत घर’ के रूप में जाना जाता है।

जेटली ने अपने ब्लॉग में कहा, हालांकि भारत की महिलाएं इस कार्यक्रम में केवल लाभुकों की अपनी भूमिका से बाहर निकल कर अब इसमें अगुवा की भूमिका में हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close