IANS

पर्रिकर एम्स दिल्ली में भर्ती

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)| अग्न्याशय कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को आगे के इलाज व जांच के लिए यहां शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि पर्रिकर(62), एक विशेष विमान से दिल्ली आए और अपराह्न् करीब 1.10 बजे एम्स पहुंचे। वह गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के प्रोफेसर और एसोसिएट डीन(रिसर्च)डॉ. प्रमोद गर्ग की निगरानी में रहेंगे।

उनके स्वास्थ्य के संबंध में अस्पताल ने कोई भी मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है।

पर्रिकर को फरवरी में बीमार होने के बाद अमेरिका, मुंबई व गोवा के अस्पतालों में भर्ती कराया जाता रहा है।

पर्रिकर ने विभागों का बंटवारा किए जाने की चर्चा के बीच विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत और उपाध्यक्ष माइकल लोबो के साथ बैठक भी की।

लोबो ने पणजी से 15 किलोमीटर दूर एक गांव कैंडोलिम के निजी अस्पताल में पर्रिकर से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया, मौजूदा मंत्रियों को आज विभागों का बंटवारा किया जाएगा, ताकि गोवा प्रशासन सुचारु रूप से चल सके और मंत्रीगण किसी भी फाइल पर फैसले ले सकें। वह 48 विभागों का बंटवारा करेंगे, लेकिन दो-तीन विभाग जैसे गृह, वित्त, सामान्य प्रशासन अपने पास रखेंगे।

महत्वपूर्ण विभागों के अलावा पर्रिकर के पास फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकइकर को आवंटित विभाग भी हैं। ये दोनों भी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close