उप्र : ग्रामीण बैंक लूट का खुलासा, 2 गिरफ्तार
सुलतानपुर, 15 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बीते 11 सितंबर को हुई बैंक लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार पांच आरोपियों की तालश की जा रही है। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि 11 सितंबर को बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की हरिहरपुर लम्भुआ की शाखा में घुसे बदमाशों ने मैनेजर और कैशियर से मारपीट की थी और स्ट्रांगरूम से आठ लाख 48 हजार 430 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए थे।
उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने शनिवार को शिवगढ़ जाने वाली रोड पर रतनपुर मोड़ के पास से दो आरोपियों सूरज सिंह निवासी अर्जुनपुर थाना लम्भुआ पवन कुमार सरोज को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सूरज ने बताया कि बरुआ दक्षिणी में पंकज सरोज के घर उसका आना-जाना था। वहीं पर उसकी दोस्ती पवन व पंकज के भांजे हब्बू उर्फ अंकुर सरोज निवासी प्रतापगढ़, सद्दाम, अभिषेक व अन्य दो से और से हुई। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बैंक लूट की योजना बनाई और योजना के मुताबिक पवन और सूरज ने बैंक की रेकी की। घटना वाले दिन भी दोनों बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। पुलिस फरार अन्य पांच आरोपियों की तलाश में जुट गई है।