मणिपुर ने खिलाड़ियों के नकद पुरस्कारों में इजाफा किया
इंफाल, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| मणिपुर सरकार ने राज्य से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कारों में इजाफा कर दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री एन.बिरेन सिंह ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को आठ लाख रुपये के बजाय अब 15 लाख रुपये दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, इसी तरह रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नकद पुरस्कारों में भी बढ़ोतरी की गई है।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों, चाहे उन्होंने पदक जीता हो या नहीं उन्हें दो लाख रुपये दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री और खेल मंत्री लेतपाओ होओकिप ने राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को शनिवार को यहां सम्मानित किया।
बिरेन ने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के 90 प्रतिशत खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया गया है।
खेल मंत्री ने कहा कि मणिपुर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को बाहर लाने के लिए सरकार विशेष अभ्यास शिविर का आयोजन करेगी।