IANS

इंग्लैंड के विकेटकीपर फोस्टर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

लंदन, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फोस्टर ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह मौजूदा सीजन के खत्म होने के बाद किसी भी प्रारुप में क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे। उन्होंने यह फैसला एसेक्स द्वारा अपने करार को न बढ़ाए जाने के बाद लिया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के मुताबिक, फोस्टर ने इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट, 11 वनडे और पांच टी-20 मैच खेले हैं। वह 2001 से 2009 के बीच राष्ट्रीय टीम में रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 2009 में खेला था।

वह हालांकि टेस्ट में ज्यादा कुछ प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। खेल के सबसे लंबे प्रारुप में उन्होंने 25.11 की औसत से 226 रन बनाए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 289 प्रथम श्रेणी मैचों में 36.69 की औसत से 13,761 रन बनाए थे।

फोस्टर संन्यास के बाद कोचिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं।

फोस्टर ने काउंटी की वेबसाइट पर लिखा है, मैंने 19 साल के अपने पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी के सफर का लुत्फ उठाया है। मुझे इस बात का काफी दुख होगा कि मैं अब एसेक्स का खिलाड़ी नहीं रहूंगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close