मिनी अर्बन ड्राइव मुंबई में
मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| मिनी इंडिया ने मिनी अर्बन ड्राइव की शुरुआत की है, जो एक विशिष्ट प्लेटफार्म है और इसे मिनी गो-कार्ट के अनुभव को देश के सात शहरों में ले जाने के लिए तैयार किया गया है। मिनी अर्बन ड्राइव का यहां 15-16 सितंबर को आयोजन किया जा रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस आयोजन में ग्राहकों को मिनी इंडिया का गो कार्ट अनुभव कराया जाएगा। मिनी अर्बन ड्राइव का बेंगलुरू, चेन्नई, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगस्त से अक्टूबर के बीच आयोजन किया जा रहा है।
बयान में कहा गया कि मिनी अर्बन ड्राइव अपने तरह का एक एक्सक्लूसिव ड्राइविंग अनुभव है, जिसमें मिनी हैच, नए मिनी कनवर्टिबल, नए मिनी कंट्रीमैन और फ्लैगशिप मिनी क्लबमैन का ड्राइविंग अनुभव लिया जा सकता है। प्रतिभागियों को सर्टिफाइड मिनी प्रशिक्षकों की अगुवाई में इन कारों के प्रदर्शन, सुरक्षा और गो-कार्ट फन का अनुभव लेने का मौका मिलेगा।
मिनी के देश भर में सात अधिकृत डीलर्स हैं, जिसमें बर्ड ऑटोमोटिव (दिल्ली एनसीआर), कृष्णा ऑटोमोबाइल्स (चंडीगढ़), नवनीत मोटर्स (बेंगलुरू), कुन एक्सक्लूसिव (चेन्नई) और कुन एक्सक्लूसिव (हैदराबाद) शामिल हैं।