कश्मीर निकाय चुनाव 4 चरणों में होंगे
श्रीनगर, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव आठ अक्टूबर से चार चरणों में होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने श्रीनगर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में नगर निगम चुनाव 8,10,13 और 16 अक्टूबर को चार चरणों में कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा, ये चुनाव आठ अक्टूबर से शुरू होंगे। पहले चरण की अधिसूचना 18 सितंबर को जारी होगी। दूसरे, तीसरे और चौथे चरणों की अधिसूचना क्रमश: 20, 22, 24 सितंबर को जारी की जाएगी।
काबरा ने कहा, चुनाव के लिए 17 लाख मतदाता पंजीकृत हैं।
इन घोषणाओं के साथ ही चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर सभी कयासों पर अब विराम लग गया है।
राज्य की दो बड़ी क्षेत्रीय पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) ने घोषणा की है कि वे लोग इन चुनावों से दूर रहेंगे।
दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि राज्य में इस समय चुनाव कराने के लिए सही समय नहीं है।
अलगाववादियों ने लोगों से नगर निगम व पंचायत दोनों चुनावों का बहिष्कार करने के लिए कहा है।